महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाकरे गुट पर भारी पडा शिंदे गुट

शिंदे गुट की सभा में 2 लाख व ठाकरे गुट की सभा में 1 लाख लोग रहे उपस्थित

* मुंबई पुलिस ने उपलब्ध कराये भीड के आंकडे
मुुंबई/दि.6- गत रोज मुंबई में शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे तथा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो अलग-अलग स्थानों पर शिवसेना का दशहरा सम्मेलन आयोजीत करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया. जिसके तहत ठाकरे गुट की शिवाजी पार्क मैदान पर तथा शिंदे गुट की बीकेसी मैदान पर सभा हुई. दोनों ही स्थानों पर बडी संख्या में संबंधित गुटों के समर्थकों की भीड उपस्थित हुई थी. ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाहता है कि, आखिर कौन किस पर भारी पडा और किसकी सभा में ज्यादा भीड उपस्थित हुई. इस बात का जवाब अब खुद मुंबई पुलिस ने दिया है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक शिंदे गुट की ओर से बीकेसी मैदान पर आयोजीत सभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड उपस्थित हुई थी. इस मैदान की क्षमता डेढ लाख लोगों के आसपास है और कल सभा के समय यह मैदान पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था. वही शिवाजी पार्क की क्षमता 80 हजार लोगों की है. जहां पर आयोजीत ठाकरे गुट की सभा में करीब 1 लाख लोगों के उपस्थित रहने का आंकडा उपलब्ध कराया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, शिवाजी पार्क पर आयोजीत ठाकरे गुट की सभा में जैसे ही पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे का भाषण अंतिम चरण में पहुंचा. उस समय बीकेसी मैदान पर सीएम शिंदे ने अपने भाषण की शुरूआत की. उध्दव ठाकरे ने यहां पौण घंटे में अपना भाषण पूरा किया था. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने करीब डेढ घंटे तक अपने विचार रखे.

Back to top button