शिंदे गुट के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, दर्यापुर से अभिजीत अड़सूल को टिकट
खुद सीएम शिंदे लडेंगे कोपरी पाचपाखाडी से चुनाव
मुुंबई/दि.23– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रत्नागिरी सीट से उदय सावंत को टिकट दिया है. भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर, दर्यापुर से अभिजीत अड़सूल, बुलढाणा से संजय गायकवाड़, रामचेक से आशीष जायसवाल को टिकट दिया है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मौजूदा सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को उम्मीदवार बनाया है. वायकर ने लोकसभा चुनाव से पहले ठाकरे समूह का समर्थन करके शिंदे का साथ देने का फैसला किया था. जिसके बाद अब रवींद्र वायकर की पत्नी भी चुनाव लड़ती नजर आएंगी.
* मुंबई में चला सीएम शिंदे का सिक्का
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना सिक्का चलाने में सफल हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा के दौरान सीएम शिंदे, मुंबई में अपनी पार्टी के लिए 15 सीटें हासिल करने में कामयाब हो गए हैं. जबकि मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर बीजेपी तथा 3 पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते है. अर्थात मुंबई के लिए महायुति में 18-15-3 के फॉमूर्ला फाइनल माना जा रहा है.