महाराष्ट्र

शिंदे-फडणवीस सरकार ने महिने भर में जारी किए 751 शासकीय आदेश

मुंबई/ दि. 3-राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सरकार को सत्ता में आए एक महिना बीत गया. किंतु फिर भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया. लेकिन एक महिने में शिंदे व फडणवीस की सरकार ने 751 शासनादेश जारी किए है. जिसमें मेट्रो के तीन प्रकल्पों के लिए 147 करोड रूपये का कर्ज, शिंदे गुट के विधायक शंभुराजे देसाई के दादा व राज्य के पूर्व गृहमंत्री बालासाहेब देसाई के स्मारक के लिए 52 लाख रूपये की निधि आदि आदेशों का समावेश है.
राज्य सरकार के निर्णय व कामकाज में आदेश याने जीआर का बडा महत्व है. अनेक महत्वपूर्ण निर्णय आदेश के माध्यम से लिए जाते है. इसीलिए महाविकास आघाडी सरकार द्बारा आखिर तक विकास कामों की निधि मंजूर करनेवाले शासनादेश निकाले गये. तत्कालीन प्रतिपक्ष भाजपा नेता ने इस पर आक्षेप भी लिया था. राज्य में एकनाथ शिंदे व देवेन्द्र फडणवीस की सरकार को एक महिना बीत गया है. किंतु फिर भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्बारा 751 शासनादेश आदेश निकाले गये.

Back to top button