महाराष्ट्र

विधानसभा की 100 सीट लडने का शिंदे सेना का लक्ष्य

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में स्पष्ट की भूमिका

मुंबई/दि.19– आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटे लडने की शिंदे सेना की तैयारी है. इस पृष्ठभूमि पर विधानसभा निहाय 100 प्रभारी और निरीक्षको की नियुक्ति की जानेवाली है. चुनाव के पूर्व पार्टी के सदस्य पंजीयन और पदाधिकारियों के रिक्त पद भरने पर जोर देने तथा राज्य सरकार द्वारा आम नागरिको के लिए घोषित की गई योजना घर-घर पहुंचाने के आदेश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांसद व विधायको को दिए.
मुख्यमंत्री शिंदे ने पार्टी के सांसद, विधायक तथा पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को वर्षा निवासस्थान पर ली. लोकसभा चुनाव में 7 सीटों पर जीत मिलने से शिंदे सेना का आत्मविश्वास बढा है. इस आधार पर सर्वाधिक 100 सीटे लडने की मांग इस बैठक के दौरान की गई. बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रनिहाय समीक्षा ली गई. लोकसभा चुनाव ने भी अच्छा कार्य किया है. राज्य में आगामी चुनाव महायुति के रुप में लडे जानेवाले है. समांतर सीटे मिलने की भूमिका बैठक में रखी गई. भाजपा नेतृत्व की तरफ से विधानसभा चुनाव की सीटो के वितरण बाबत निर्णय लिया जानेवाला है. केंद्रीय नेतृत्व के पास शिंदे सेना को कितनी सीटे मिली इस संदर्भ की रिपोर्ट भेजी गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी में लगने के निर्देश दिए है.

Related Articles

Back to top button