महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिराला कोर्ट ने दी राज ठाकरे को राहत

गिरफ्तारी वारंट रद्द, 14 साल से चल रहा मामला

शिराला/ दि.17 – सन 2008 में राज ठाकरे की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु शिराला के शेडगेवाडी में मनसे के जिलाध्यक्ष तानाजी सावंत ने आंदोलन किया था. जिसे लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दायर किया गया था. विगत 14 वर्षों से चल रहे उस मामले की सुनवाई में शिराला स्थित प्रथमश्रेणी न्यायदंडाधिकारी की अदालत में राज ठाकरे व शिरिष पालकर के नाम जारी गैरजमानती वारंट को रद्द कर दिया है. वहीं शेष 8 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें अपने सामने पेश करने का हुक्म जारी किया है. अदालत के इस आदेश के चलते 14 साल पुराने मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे को काफी हद तक राहत मिलती नजर आ रही है.

 

Related Articles

Back to top button