महाराष्ट्र

शिर्डी हवाई अड्डे के पास बसेगा सभी सुविधाओं युक्त नया शहर

मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने दी मंजूरी

मुंबई/ दि.३० – अहमद नगर के शिर्डी हवाई अड्डे के पास सभी सुविधाओं से युक्त नया शहर बसाया जाएगा. इस इलाकें का नाम ऐरिया अराउंड शिर्डी हब एयरपोर्ट यानि ‘आशा’ होगा. नए शहर को महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी व्दारा विकसित किया जाएगा. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की मौजूदगी में मुख्मंत्री के निवास वर्षा यहां महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के निदेेशक की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शिर्डी के पास सभी सुविधायुक्त नए शहर को बसाने की मंजूरी प्रदान की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि शिर्डी देश का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. हर साल यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक साई बाबा के दर्शन हेतु आते है. शिर्डी हवाई अड्डे और उसके पास के परिसर का विकास किए जाने पर भी विविध परियोजनाओं को निवेष के लिए आकर्षित किया जा सकेगा. हवाई अड्डा परिसर में आधारभूत सुविधा निर्माण होने पर पर्यटन व्यवसाय को गति मिलेगी और यह राज्य का उत्तम विकास केंद्र बन सकेगा और यहां नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

 

Related Articles

Back to top button