महाराष्ट्र

शिर्डी-तिरुपती स्पाइसजेट विमान सेवा 29 मार्च से

शिर्डी./ दि.16 – तिरुपती व शिर्डी के लिए 29 मार्च से स्पाइसजेट विमानसेवा शुरु की जाएगी. एक घंटा 45 मिनट में शिर्डी से तिरुपती की दूरी तक होगी. प्रारंभ में सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यह सेवा दी जाएगी. इसके लिए 5 हजार 200 रुपए का भुगतान करना होगा. यात्रियों व्दारा अच्छा प्रतिसाद दिया गया तो रोजाना शिर्डी से तिरुपती विमानसेवा देने के संदर्भ में विचार किया जाएगा. दक्षिण भारत से बडी संख्या में भाविक शिर्डी आते है. शिर्डी से दिल्ली, चेन्नई, बंगलुरु व हैदराबाद के लिए भी विमानसेवा की हलचल शुरु है. राज्य के बजट में 150 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. उसके अनुसार शिर्डी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टर्मिनल की ईमारत का निर्माण करवाया जाएगा. तिरुपती से विमान 2 बजे टेकअप होगा और शिर्डी में दोपहर 3.45 मिनट पर लैंड होगा. वैसे ही शिर्डी से दोपहर 4 बजे टेकअप होकर शाम 5.20 बजे विमान तिरुपती में लैंड होगा.

 

Related Articles

Back to top button