महाराष्ट्र

14 जून तक नि:शुल्क मिलेगी शिवभोजन थाली

  •  ‘ब्रेक द चेन’ अंतर्गत सीएम ठाकरे ने दी गरीबों को राहत

  •  राज्य में अब 48 लाख से अधिक नागरिकों ने लिया नि:शुल्क भोजन का लाभ

  •  अब तक 4 करोड 27 लाख 81 हजार 306 थालियों का हुआ वितरण

मुंबई/दि.21 – राज्य में जारी ‘ब्रेक द चेन’ अभियान अंतर्गत लागू की गई संचारबंदी के दौरान मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा राज्य के विविध घटकों की सहायता के लिए जो पैकेज घोषित किया गया था, उसमें राज्य के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक एक माह हेतु शिवभोजन थाली योजना अंतर्गत नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. अब इसे एक माह की समयावृध्दि दी गई है. जिसके चलते अब राज्य की गरीब जनता को आगामी 14 जून तक इस योजना के तहत नि:शुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस संदर्भ में अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है.
बता दें कि, राज्य में 15 अप्रैल से 20 मई के दौरान 48 लाख 44 हजार 709 नागरिकों ने नि:शुल्क शिवभोजन थाली का लाभ लिया है. वहीं यह योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में 4 करोड 27 लाख 81 हजार 306 शिवभोजन थालियों का वितरण हुआ है. इस योजना के अंतर्गत समूचे राज्य में कुल 950 शिवभोजन केंद्र शुरू है.

Related Articles

Back to top button