कल चिंचोली में शिव भोले शंकर पट की शुरूआत
राज्य की नामचीन बैलजोडियों का रहेगा सहभाग
अंजनगांव सुर्जी / दि.16– तहसील अंतर्गत आनेवाले चिंचोली फाटा के स्व. सुधाकरराव देविदासराव बारब्दे के खेत में भारतीय जनता पार्टी द्बारा आयोजित शिव भोले शंकर पट की शुरूआत की जायेगी. जिसमें शंकरपट की तैयारी अंतिम चरण में है. कल सुबह 11 बजे बैलजोडियों का पूजन कर मान्यवरों के हस्ते शंकर पट की शुरूआत की जायेगी. शंकर पट कमिटी की ओर से बैलजोडियों और उनके मालिकों को विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी. शंकर पट में राजाभाउ मंदाडे व उल्हास भाउ दाभाडे, समालोचन के साथ टाइम कीपर की भूमिका निभायेंगे.
कल से शुरू होने जा रहे शंकर पट में बाब्या-डॉन, महाराज -माहुली, अर्जुन- लखन, रूबाब, राजू, राजा हिन्दुस्तानी, काशी मिसाइल, गोविंदा मथूर, शक्ति सर्किट, सहित राज्य की नामचीन बैलजोडियों का सहभाग रहेगा. पिछले एक माह से शंकर पट के आयोजन की तैयारियां की जा रही है. अब तैयारी अंतिम चरण में हैं. शंकर पट में 5 लाख 11 हजार रूपए के पुरस्कार रखे गये हैं. शंकर पट प्रेेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया है. अधिक जानकारी के लिए रवि पाटिल गोले 8888134834, नरेंद्र पाटिल बारब्दे 9359696452, संदीप पाटिल बारब्दे 9021330940, गौरव टोले के 9881455512 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें.