महाराष्ट्रमुख्य समाचार

थोडा धुमधाम से मनेगा शिव जयंती उत्सव

सीएम उध्दव ठाकरे ने जारी किये निर्देश

मुंबई/दि.14– छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती अवसर पर आयोजीत की जानेवाली शिवज्योत दौड में केवल 200 लोग और जन्मोत्सव महोत्सव में अधिकतम 500 लोग उपस्थित रह सकेंगे. गृह विभाग द्वारा तैयार किये गये इस प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा मान्यता प्रदान की गई. साथ ही उन्होंने यह आवाहन भी किया कि, स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करते हुए तथा सभी के स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई की ओर ध्यान देते हुए शिव छत्रपति का जन्मोत्सव मनाया जाये.
बता दें कि, आगामी शनिवार 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. जिसके मद्देनजर गृहराज्यमंत्री शंभुराज देसाई ने शिवज्योत दौड व जन्मोत्सव समारोह में उपस्थिति को लेकर अनुमति देने से संबंधी एक विशेष प्रस्ताव मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के समक्ष पेश किया था. जिसे सीएम ठाकरे द्वारा मान्यता प्रदान करने के साथ ही गृह विभाग सहित संबंधित महकमों को आवश्यक निर्देश दिये गये है. ज्ञात रहे कि, शिवजयंती उत्सव के निमित्त विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव प्रेरणा स्थलों से शिवज्योती रवाना की जाती है, जो शिवनेरी किले पर पहुंचती है. साथ ही बडे धुमधडाके के साथ शिव जन्मोत्सव समारोह मनाया जाता है. किंतु विगत दो वर्षों के दौरान कोविड संकट की वजह से कोई भी पर्व अथवा त्यौहार ढंग से नहीं मनाया जा सका और अब भी विभिन्न पर्वों व त्यौहारों पर किसी न किसी तरह के प्रतिबंध लगे हुए है. ऐसे में चूंकि अब कोविड संक्रमण का असर व प्रभाव घट गये है. अत: शिवजयंति पर प्रतिबंधों को शिथिल किया जाये. ऐसी मांग विगत लंबे समय से की जा रही थी. जिसके चलते जनभावना को ध्यान में रखते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने शिवजयंती के निमित्त एक नई नियमावली जारी की है. जिसके चलते इस बार शिवजयंती का उत्सव विगत दो वर्षों की तुलना में कुछ अधिक धुमधडाके के साथ मनाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button