बडनेरा एसएफएस स्कूल की मनमानी को लेकर शिक्षाधिकारी से मिले शिवसैनिक
शालेय शुल्क वृद्धि की जांच करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.10– बडनेरा शहर के सेंट फ्रान्सिस स्कूल में वार्षिक शुल्क वृद्धि मनमाने तरीके से बढाए जाने और शाला व्यवस्थापन द्वारा विद्यार्थियों पर किए जाते अन्याय के विरोध में शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रतिनिधि मंडल ने पालकों के साथ नवनियुक्त शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनवने से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने की मांग की.
बडनेरा एसएफएस स्कूल व्यवस्थापन द्वारा पिछले काफी दिनों से विद्यार्थियों पर अन्याय किया जाता रहने का आरोप अनेक पालकों ने किया है. शाला के मुख्याध्यापक भी पालक शाला में जाने पर उनसे बर्ताव बराबर नहीं करते और मनमाने तरीके से वार्षिक शुल्क लिया जा रहा है. आगामी सत्र के लिए शालेय शुल्क में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के कारण समस्त पालकों ने इसका कडा विरोध कर कुछ दिन पूर्व शाला के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. उस समय मुख्याध्यापक पालकों के सामने नहीं आए. शाला व्यवस्थापन द्वारा कामकाज मनमाने तरीके से चलाए जाने के कारण पालकगण परेशान हो गए हैं. इस कारण अनेक पालकों ने शिवसेना के लोकसभा अध्यक्ष निशांत हरणे, अमरावती महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, उपजिला प्रमुख सुनील केने, बडनेरा उपशहर प्रमुख राजेंद्र देवडा, अक्षय कुलकर्णी के नेतृत्व में अमरावती जिला परिषद के नवनियुक्त शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनवने से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण की जांच करने की मांग की. शिक्षणाधिकारी ने मामला गंभीर रहने के कारण तत्काल इसकी जांच के आदेश दिए है. पालकों का कहना है कि, विद्यार्थियों पर हो रहे अन्याय को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पालक अब तीव्र आंदोलन करेंगे.