महाराष्ट्र

शिवसैनिकों आप केवल कुर्सियां और टेबल ही लगाए

भाजपा नेता निलेश राणे ने साधा निशाना

मुंबई/दि.३०- फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना अपने कोटे से विधान परिषद की उम्मीदवारी देने की संभावना है. इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उर्मिला मातोंडकर से फोन पर संपर्क किए जानकारी सूत्रों ने दी है. इसलिए शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवारी देने जा रही है. पुराने शिवसैनिकों आप केवल कुर्सियां, स्टेज ही लगाए इस बात को लेकर भाजपा नेता निलेश राणे ने निशाना साधा है.
निलेश राणे ने टिवीट के जरिए कहा है कि पुराने शिवसैनिकों आप केवल कुर्सियां, टेबल लगाए, आंदोलन करें, केसेस लगा ले लेकिन आप की इतनी भी कीमत नहीं है कि पार्टी आप को विधायकी का मौका देगी. इसके अलावा एक समय ऐसा आएगा की एक मित्र मंडल के पास ज्यादा कार्यकर्ता होंगे लेकिन शिवसेना के पास नहीं.
जहां सूत्रों से पता चला है कि उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना की ओर से उम्मीदवारी देने का विचार चल रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फोन पर उर्मिला मातोंडकर के साथ संवाद भी साधा है. लेकिन उर्मिला मातोंडकर का कोई भी जवाब अब तक सामने नहीं आया है. मराठी चेहरा व मराठी नाम रहने से उर्मिला मातोंडकर को अपने कोटे से उम्मीदवारी देने के लिए शिवसेना प्रयासरत है. इसके अलावा वह कला क्षेत्र से जुडी होने से राज्यपाल नियुक्त सीट के लिए योग्य उम्मीदवार भी है. उर्मिला मातोंडकर ने वर्ष २०१९ में लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर कांग्रेस में प्रवेश किया और उन्होंने उत्तर मुंबई से चुनाव भी लडा. लेकिन भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने उनको पराजित कर दिया. इसके बाद पार्टी के अंतर्गत राजनीति से परेशान होकर उन्होंने कुछ महीनों में ही सदस्य पद से इस्तिफा दिया. लेकिन इसके बाद भी कंाग्रेस ने उनको राज्यपाल नियुक्त विधान परिषद की सीट के लिए उम्मीदवारी देने की घोषणा की थी. लेकिन विधान परिषद सीट के लिए दिलचस्पी नहीं होने का जवाब उन्होंने दिया था. फिर भी वे महाविकास आघाडी की उम्मीदवार रहे इसके लिए प्रयास चल रहे है.

Back to top button