शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने निभाया सामाजिक दायित्व

दर्यापुर/दि. 28-शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए उमेश उमाले के शव को वहां से उठाया और आगे की कार्यवाही की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय आठवडी बाजार के परिसर के रहने वाले उमेश उमाले नामक व्यक्ती ने हालही में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना हुई. उसने आत्महत्या कब की यह किसी को भी पता नही था. उसका शव आठवडी बाजार परिसर में लोगो को पडा दिखाई दिया. शव सें दुर्गध आ रही थी. ऐसी परिस्थिती में शव की पहचान कर भाजपा नेत्री भारती ने रूग्ण मित्र गोपाल पाटिल अरबट को यह जानकारी फोन व्दारा दी. गोपाल पाटिल तुरंत घटना स्थल एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और उमेश उमाले के शव को एम्बुलेंस में डालकर अंतिम संस्कार किया. इस कार्य में उनकी आकाश पुंडकर, भारती, रोशन कट्यारमल,प्रज्वल गुल्हाने ने मदद की. उल्लेखनीय है कि उमेश उमाले का शव पुरी तरह से सड चूका था.और उसमें से बदबु आ रही थी. ऐसे में शव कैसे उठाए यह प्रश्न उपस्थित हो रहा था. गोपाल पाटिल अरबट को इसकी जानकारी मिलने पर वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को वहां से उठाकर अंतिम संस्कार किया.