
मुंबई/दि.17 – इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुखिया व सांसद शरद पवार के बीच हुई मुलाकात और चर्चा को लेकर राज्य की राजनीति जमकर तपी हुई है और इस मुलाकात के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, व्यापक देशहित में देश के शीर्षस्थ नेताओं के बीच ऐसी मुलाकातें होना जरूरी होती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार देश के कृषिमंत्री व रक्षा मंत्री रह चुके है और इस समय किसानों सहित चीन के साथ सटी सीमाओं की सुरक्षा का मसला गरमाया हुआ है. ऐसे में उनकी इन मसलों को लेकर पीएम मोदी के साथ मुलाकात होना जरूरी थी.
पीएम मोदी व राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के बीच हुई मुलाकात को लेकर निकाले जा रहे राजनीतिक अर्थों की तरह ध्यान दिलाये जाने पर सांसद अरविंद सावंत ने महाविकास आघाडी पूरी तरह से मजबूत रहने का दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस व राकांपा एक-दूसरे के साथ एक मजबूत डोर से बंधे हुए है. साथ ही शिवसेना का भी इतिहास किसी के पीठ में खंजर घोंपने का नहीं रहा. ऐसे में महाविकास आघाडी की स्थिरता को लेकर किसी तरह की अनिश्चितता या संभ्रम नहीं है.