महाराष्ट्र

भाजपा के साथ सरकार बनाये शिवसेना, रिपाइं को भी साथ ले

केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने बताया ५०-५० का फाम्र्यूला संभव

मुंबई/दि.२८ – केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि, अगर आज भी शिवसेना की भाजपा के साथ युती होती है, तो इससे शिवसेना को अच्छाखासा फायदा होगा. अत: शिवसेना ने ५०-५० के फाम्र्यूले के अनुसार भाजपा के साथ सरकार बनानी चाहिये. जिसमें रिपाइं को भी साथ लेना चाहिए. केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले द्वारा दिये गये इस बयान के चलते राज्य में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है. बता दें कि, गत रोज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस तथा शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के बीच एक होटल में करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी. जिसके बाद शिवसेना के साथ महाविकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस व राकांपा में जबर्दस्त खलबली व्याप्त हो गयी थी. पश्चात राकांपा सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा आपत्ति उठाये जाने के बाद सीएम उध्दव ठाकरे से मुलाकात की थी. जो करीब एक घंटे तक चली थी. वहीं अब केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने एक बयान देकर और भी अधिक खलबली मचा दी है.

Back to top button