महाराष्ट्रमुख्य समाचार
शर्त की आड लेकर कहीं संभाजीराजे का ‘गेम’ करने की तो नहीें सोच रही शिवसेना
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने सेना की भूमिका पर उठाया सवाल
मुंबई/दि.21– छत्रपति संभाजीराजे पहले शिवसेना में आयें, फिर उन्हें राज्यसभा की उम्मीदवारी देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा. ऐसी भूमिका शिवसेना द्वारा अपनाई गई है. जिसकी अब भाजपा द्वारा आलोचना करते हुए कहा गया कि, कहीं इस शर्त की आड लेकर संभाजीराजे का राजनीतिक गेम बजाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा.
इस संदर्भ में भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने बताया कि, संभाजीराजे इस समय भाजपा की ओर से राज्यसभा के सांसद है और उन्हें राज्यसभा में भेजते समय भाजपा ने उनके समक्ष कोई शर्त नहीं रखी थी. छत्रपति संभाजीराजे के सामने ऐसी शर्त रखना एक तरह से छत्रपति की विरासत का अवमान है और शिवसेना ने उनके सामने अपनी टिकट पर चुनाव लडने, पार्टी की सभाओें में उपस्थित रहने और पार्टी के लिए प्रचार करने जैसी शर्त रखकर छत्रपति परिवार की अवमानना की है.