महाराष्ट्र

PM मोदी के समर्थन में सामने आए शिवसेना नेता संजय राउत

कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म करने की साजिश हो रही, पीएम का साथ दीजिए

मुंबई/दि.२७शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का अपमान हो रहा होगा तो हम सब आपसी मतभेद भुलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ खड़े रहेंगे. अपने देश के नेता हों या सरकार हो, अगर उनका अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपमान हो रहा है तो यह ठीक नहीं है और हम इसके खिलाफ पीएम मोदी के साथ हैं.  शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्मथन जाहिर करने के बाद महराष्ट्र के गलियारों में राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ गई हैं.

संजय राउत ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का अगर अपमान हुआ तो हम सब आपसी मतभेद भुलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे. मोदी जिस भी रास्ते पर चलेंगे, हम उनके पीछे खड़े मिलेंगे. अपने देश के नेता हों या सरकार हो, अगर उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान हो रहा है तो यह सही नहीं है. देश की कोरोना परिस्थिति की जो तस्वीरें बनाई और दिखाई जा रही हैं, उससे सामाजिक स्वास्थ्य और देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. भारत को बदनाम करने की यह साजिश हो सकती है. भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म करने का यह षड़यंत्र हो सकता है. इसके खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े होना चाहिए. “

  • ‘मद्रास हाइकोर्ट की टिप्पणी गंभीरता से लेनी चाहिए’

देश में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर मद्रास हाइकोर्ट ने जो चुनाव आयोग को फटकार लगाई है, उस पर भी संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने कहा कि अपने देश के एक बड़े मंत्री कहते हैं कि चुनाव और कोरोना का कोई संबंध नहीं है. उनका मानना है कि जहां चुनाव नहीं हो रहे हैं, वहां भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल, केरल जैसे बड़े राज्यों के चुनावों में भाजपा देश भर से लोगों को प्रचार के लिए वहां ले गई. वे लोग अपने-अपने राज्यों में लौटे और कोरोना के वाहक बने. कुंभ मेला से ज्यादा इस राजनीतिक कुंभ मेले से कोरोना अधिक फैला. आज देश की परिस्थिति विकट हो गई है. इन आशंकाओं का पहले से ही ध्यान रखना चाहिए था. मद्रास हाइकोर्ट की टिप्पणी को गंभीरता से लेना चाहिए.

  • ‘नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. जिस तरह से उन्होंने कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के लिए रणनीति बनाई है, उसे देखते हुए यह विश्वास है कि मद्रास हाइकोर्ट की दी हुई टिप्पणी को मोदी गंभीरता से लेंगे.

  • ‘जिन्हें मद्रास HC ने फटकारा, उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया जा रहा’

संजय राउत आम तौर पर रोज केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की तीखी आलोचना करते रहे हैं. लेकिन आज मीडिया को संबोधित करते हुए जब वे अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे तो समझ नहीं आ रहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं कि उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनकी आज की प्रतिक्रिया ‘कभी खुशी, कभी गम’ वाली रही.

उन्होंने मद्रास हाइकोर्ट की फटकार का हवाला देते हुए कहा कि मद्रास हाइकोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग पर मानव वध का अपराध क्यों नहीं दाखिल किया जाए. यानी  जिस चुनाव आयुक्त के काल में कोरोना का प्रसार हुआ, उस चुनाव आयुक्त को राज्यपाल बनाया जा रहा है. सुनने में यही आया है. उन्होंने ताने दिए कि एक तरफ मद्रास हाइकोर्ट मानववध का अपराध दाखिल करने की बात करता है तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार चुनाव आयुक्त को रिटर्न गिफ्ट दे रही है.

Related Articles

Back to top button