महाराष्ट्र

शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं, हमारा गठबंधन महाराष्ट्र तक सीमित

सामना के लेख पर भडकी कांग्रेस, कहा

मुंबई/दि.28 – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हान ने रविवार को कहा कि, शिवसेना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (प्रसंग) का हिस्सा नहीं है. दोनों दलों के बीच गठबंधन महाराष्ट्र तक ही सीमित है. इससे पहले शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नीत संप्रग के विस्तार की बात कही थी.
चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, शिवसेना की संप्रगके नेतृत्व को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. राज्य की महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व शिवसेना कर रही है, जिसमें कांग्रेस और राकांपा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि, शिवसेना को अभी संप्रग का हिस्सा बनना बाकी है. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर आधारित है, जो महाराष्ट्र तक सीमित है. इसलिए शिवसेना का यूपीए के अध्यक्ष पद को लेकर टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि, यूपीए के घटक दलों ने मिलकर कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विश्वास करके उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में अब यूपीए के अध्यक्ष पद के लेकर चर्चा करने का कोई मुद्दा ही नहीं है. चव्हाण ने कहा कि, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी स्वयं यूपीए के अध्यक्ष पद की अटकलों को खारिज कर दिया है. इससे पहले शनिवार को शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कांग्रेस नेता राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए यूपीए का अध्यक्ष पवार को बनाने की वकालत की थी. शिवसेना ने कहा था कि, राहुल में नेतृत्व की कमी है.

Related Articles

Back to top button