महाराष्ट्र

छत्रपति संभाजी महाराज से नारायण राणे की तुलना पर भड़की शिवसेना

भाजपा नेता के खिलाफ थाने में की शिकायत

मुंबई/दि.२६-महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शिवसेना विधायक वैभव नाइक  ने बीजेपी के पूर्व विधायक प्रमोद जाठर  के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ थाने में शिकायत की है. नाइक का आरोप है कि प्रमोद जाठर ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे  की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज से की है. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. नाइक ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि राणे की तुलना छत्रपति संभाजी महाराज से करना चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज एक महान नेता थे, जिन्हें मुगल शासक औरंगजेब ने संगमेश्वर (रत्नागिरि जिले में) में गिरफ्तार किया और यातनाएं दीं. उनकी तुलना नारायण राणे से करने के चलते प्रमोद जाठर ने उनके लाखों अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया है. विधायक ने कहा कि उन्होंने सिंधुदुर्ग जिले के कनकावली पुलिस थाने में बुधवार को शिकायत दी और जाठर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. नाइक वही शिवसेना नेता है जिन्होंने 2014 में सिंधुदुर्ग में कुडाल विधानसभा सीट से राणे को हराया था. वहीं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें गुरुवार को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल  में भर्ती कराया गया है. बीजेपी नेता फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ थप्पड़ मारने वाला बयान देने के बाद उनको हिरासत में लिया गया था. हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते ही उन्हें जमानत मिल गई थी. अब उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button