महाराष्ट्र

ऑक्सीजन के अभाव में एक भी मौत नहीं होने के केंद्र के दावे पर शिवसेना ने उठाया सवाल

भाजपा ने दिया जवाब

मुंबई/दि. 21 – ऑक्सीजन के अभाव में देश में एक भी मृत्यु नहीं हुई, केंद्र के इस दावे पर शिवसेना ने आज हैरानी जताई. शिवसेना सांसद संजय राउत ने मृतकों के रिश्तेदारों से कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ केस दर्ज करें. इस पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय राउत को जवाब दिया. संबित पात्रा ने कहा कि संजय राउत जी हैरानी आपको नहीं, हमें हुई है. महाराष्ट्र सरकार ने खुद औरंगाबाद खंडपीठ के सामने प्रतिज्ञा पत्र दाखिल करके यह कहा है कि ऑक्सीजन के अभाव में राज्य में एक भी मौत नहीं हुई है. शायद संजय राउत को यह मालूम नहीं है.
संसद में मॉनसून अधिवेशन चल रहा है. ऐसे में पिछले दो दिनों से महंगाई, पेट्रोल-डीजल के मुद्दों पर दोनों सदनों में विपक्ष अत्यधिक आक्रामक दिखाई दे रहा है. दोनों ही सदनों में कार्यवाहियां कई बार स्थगित करनी पड़ी हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से संसद में कहा गया कि ऑक्सीजन के अभाव में देश में एक भी मृत्यु नहीं हुई. इस दावे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए.

  • झूठ बोल रही है केंद्र सरकार- संजय राउत

संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने अपना लिखित उत्तर देते हुए यह दावा किया कि ऑक्सीजन के अभाव में देश में एक भी मृत्यु नहीं हुई है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सुन कर मैं अवाक रह गया. ऑक्सीजन की कमी की वजह से देश में सैकडो-हजारों जानें गईं. जिन लोगों ने अपने सगे-संबंधियों को खोया है, वे जब केंद्रीय मंत्री के इस वक्तव्य को सुनेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? केंद्र सरकार झूठ बोल रही है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक पत्रकार परिषद आयोजित कर संजय राउत के इस बयान का उत्तर दिया.

  • संजय राउत का ज्ञान अधूरा- संबित पात्रा

पत्रकार परिषद में संजय राउत के बयानों का उत्तर देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि संजय राउत को पूरी जानकारी नहीं है. संजय राउत बोल रहे थे कि उन्हें धक्का लगा. ऐसी मृत्यु हो तो हृदय को धक्का लगना ही चाहिए. लेकिन झूठी बातों पर आप राजनीति करेंगे तो उससे हमें धक्का लगता है. हमें यह जानकर धक्का लगता है कि आप ऐसे विषयों पर राजनीति कर रहे हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि महारष्ट्र सरकार ने मुंबई उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ के सामने एक प्रतिज्ञा पत्र पेश किया है. इस प्रतिज्ञा पत्र में महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य में ऑक्सीजन के अभाव में एक भी मृत्यु नहीं हुई है. जिनकी मृत्यु हुई थी, उनके रिश्तेदारों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. इसके बाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से इस बारे में सवाल पूछे थे. राज्य सरकार ने उन सवालों का उत्तर दिया था.

  • राज्य सरकार से कोई गलती हुई होगी- संबित पात्रा

इस बीच मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने ऑक्सीजन की कमी का संकट बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री को फोन किया था. इसके बाद तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई करवाई गई. इसलिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाना उचित नहीं है. शायद राज्य सरकार से कहीं कोई चूक हो सकती है. आयुक्त ने यह भी कहा था. संबित पात्रा ने पत्रकार परिषद में  यह याद दिलाया.

Related Articles

Back to top button