महाराष्ट्र

चलपुर में शिवसेना का होगा अगला विधायक

जिला समन्वयक व पूर्व विधायक धाने पाटील का कथन

शिवसेना का अचलपुर तहसील सम्मेलन संपन्न
अचलपुर-/दि.30 शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के साथ दगाबजी व धोखेबाजी करनेवाले लोगों का बहिष्कार करते हुए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का अगला विधायक शिवसेना प्रत्याशी को चुनने हेतु पार्टी के सभी पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने अभी से काम पर लग जाना चाहिए. जिसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में कभी भी किसी भी काम हेतु जरूरत पडने पर हम हमेशा तैयार रहेंगे. इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना के जिला समन्वयक व पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने किया. गत रोज अचलपुर में शिवसेना का तहसील सम्मेलन आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व शिवसैनिकों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
बता दें कि, शिवसेना के संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी तथा जिला समन्वय तथा पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने हेतु इस समय सेना पदाधिकारियों के जिला दौरे चल रहे है. जिसके तहत अब तक नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे व भातकुली तहसील सहित अमरावती महानगर क्षेत्र में पार्टी के सम्मेलन हो चुके है. वहीं गत रोज अचलपुर तहसील में शिवसेना का सम्मेलन आयोेजीत किया गया.
इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथी के तौर पर अपने विचार व्यक्त हुए पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने कहा कि, शिवसेना के 40 विधायकों को तोडकर अपने पक्ष में कर लेने के बावजूद भी शिंदे-फडणवीस गुट को शिवसेना से डर लगता है, क्योंकि भले ही 40 विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है, लेकिन शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज भी अपने पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के साथ है. इसके अलावा उध्दव ठाकरे की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ रही है और अब उन्हेें दलितोें व मुस्लिमों का भी साथ व समर्थन मिल रहा है. जिसे देखकर शिंदे-फडणवीस सरकार के पैरोंतले से जमीन खिंसकनी शुरू हो गई है. ऐसे में विकास कामों की ओर ध्यान देने की बजाय इस सरकार ने शिवसेना को बदनाम और कमजोर करने का काम शुरू किया है. जिसके लिए कुछ लोगों को ठेका तत्व पर नियुक्त किया गया है. जिनमें अमरावती की सांसद और एक विधायक का समावेश है. यह लोग शिवसेना और उध्दव ठाकरे के खिलाफ हमेशा ही बिना वजह टिका-टिप्पणी करते रहते है. अत: ऐसे लोगों को शिवसैनिकों ने अपनी पध्दति से जवाब देना चाहिए.
इस सम्मेलन में शिवसेना के जिला प्रमुख श्याम देशमुख, उपजिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, दीक्षित महाराज, सागर देशमुख, विशाल केचे, वर्षा भोयर, नगराध्यक्ष सुनीता फिस्के, नरेंद्र फिस्के, धीरज खोडस्कर, धीरज सातपुते, शकील अहमद, चेतन जवंजाल व राहुल गावंडे आदि सहित अनेकों सेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.
———–

Related Articles

Back to top button