महाराष्ट्र

शिवसेना लडेगी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव: देसाई

मुंबई/दि. १६ – शिवसेना मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव लडेगी। गुरूवार को शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि शिवसेना मध्यप्रदेश में विधानसभा की २८ सीटों पर होेनेवाले उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर चुनाव लडेगी। देसाई ने कहा कि पार्टी ने उपचुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। हमें उम्मीद है कि शिवसेना को अच्छी सफलता मिलेगी। इसी बीच देसाई ने कहा कि बिहार में शिवसेना ५० सीटों पर चुनाव लडेगी। बिहार के लिए शिवसेना को चुनाव चिन्ह तुरही बजाता व्यक्ति मिला है. इसलिए पार्टी इसी चिन्ह पर उम्मीदवार उतारेगी । देसाई ने कहा कि शिवसेना जब एनडीए में थी तब महाराष्ट्र के अलावा किसी दूसरे प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव नहीं लडा था। इसलिए इन चुनावों के लिए शिवसेना ने किसी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है.

Back to top button