महाराष्ट्र

मुंबई मनपा चुनाव अपने बल पर लडेगी शिवसेना

सांसद अनिल देसाई ने कहा

मुंबई दि.24 – आगामी मुंबई मनपा का चुनाव शिवसेना अपने बूते लडेगी ऐसे संकेत शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने दिए. सांसद देसाई ने कहा कि मुंबई मनपा चुनाव के बाद शिवसेना राज्य में अपने दम पर सत्ता में होगी. सांसद निरुपम व्दारा किए गए ट्विट पर सांसद देसाई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना व्दारा किए गए कार्यो पर सवाल उठाए गए है कौन क्या बोल रहा है और कौन क्या ट्विट कर रहा है इससे फर्क नहीं पडता है. भाजपा और मनसे के बीच संभावीत गठबंधन को लेकर सांसद देसाई ने कहा कि मुंबई और शिवसेना का नाता काफी मजबूत है. मुंबई की जतना समझदार है. मुंबई की जनता के दम पर हमने कई कार्य किए है. इसलिए आगामी मनपा चुनाव शिवसेना अपने बल पर लडेगी ऐसा शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा.

Back to top button