महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना छोडेंगे मिलींद नार्वेकर!

भाजपा नेता महाजन का बडा बयान

* जमकर चल रहे राजनीतिक कयास
मुंबई/दि.22- राज्य में इस समय रोजाना ही तोडफोडवाली राजनीति चल रही है. इसी बीच उध्दव ठाकरे के बेहद निकट सहयोगी व शिवसेना नेता मिलींद नार्वेकर इस समय शिवसेना से नाराज चल रहे है. ऐसी चर्चा फिलहाल राज्य की राजनीति में चल रही है. इन चर्चाओं को शिंदे गुट के कुछ नेताओं ने हवा देने का काम किया था. इसी बीच भाजपा नेता अमित शाह के बेटे जय शाह ने मिलींद नार्वेकर को बीसीसीआय का दुबारा सचिव बनने पर शुभकामनाएं दी थी और अब नार्वेकर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है. जिसके चलते नार्वेकर के शिवसेना छोडने संबंधी चर्चाओं ने और भी जोर पकड लिया है. वहीं अब भाजपा नेता गिरीश महाजन ने भी इस संदर्भ में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, मिलींद नार्वेकर शिवसेना से काफी नाराज चल रहे है. जिसके बाद एक बार फिर मिलींद नार्वेकर के शिवसेना छोडने संबंधी चर्चाओं ने जोर पकड लिया है.
भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि, शिवसेना में कौन रहेगा और कौन चला जायेगा, यह फिलहाल निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता. उन्होेंने जो कुछ सुना है, उसके मुताबिक मिलींद नार्वेकर शिवसेना से नाराज चल रहे है. जहां तक शाह पिता-पुत्र को बधाई देने का सवाल है, तो मिलींद नार्वेकर के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पहले से काफी अच्छे संबंध रहे है. अत: इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button