पुणे/दि.16 – राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी व कांग्रेस की महाविकास आघाडी की सत्ता है. फिर भी हर एक दल को अपनी पार्टी को बढाने से कोई भी पाबंदी नहीं लगा सकता. शिवसेना यह पार्टी आम जनता के विकास के लिए सदैव तत्पर है. इसलिए आने वाले चुनाव भी शिवसेना अपने बलबुते ही जीतेगी, यह भरोसा राज्य के उच्च व तकनिकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने मंडनगढ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जताया.
करीब 2 साल बाद आयोजित सम्मेलन को भरपुर प्रतिसाद मिला. ग्रामीण इलाकों के पुरुष व महिला कार्यकर्ता की भीड जमा हो गई थी. उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना यह केवल पार्टी ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है. प्रत्येक तबके की वंचित जनता को न्याय दिलाने का काम राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में चल रहा है. मंडनगढ तहसील मुलभुत विकास से वंचित है. मंडनगढ तहसील व संपूर्ण दापोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास कार्यों को लेकर आदर्श साबित होगा. इसके विकास के लिए निधि की कमी नहीं पडने दी जाएगी.