महाराष्ट्र

शिवाजी महाराज जयंती हर साल आगरा किले में मनाई जायेगी

पुरातत्व विभाग का सकारात्मक प्रतिसाद

चंद्रपुर/दि.3– आगरा के दिवान- ए- खास में हर साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने हेतु पुरातत्व विभाग से अनुमति लेनी पडती है. हर साल अनुमति लेनी न पडे. इसमें केन्द्रीय पुरातत्व विभाग राज्य सरकार के साथ एक सामाजस्य करार करें, ऐसा प्रस्ताव राज्य के वन व सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिया था. इस प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा पुरातत्व विभाग द्बारा सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया.
छत्रपति शिवाजी महाराज के गड किल्लों का ऐतिहासिक धरोहर में शामिल किए जानेवाले प्रस्ताव पर गुरूवार की शाम भारतीय संयुक्त राष्ट्र संघ के राजदूत तथा युनेस्कों जागतिक विरासत समिति प्रमुख विशाल शर्मा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में सकरात्मक चर्चा की गई. इस अवसर पर राज्य के वन व सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मंंत्री मंगल प्रभात लोढा, सांस्कृतिक कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव विकास खारगे, भारतीय पुरातत्व विभाग के अतिरिक्त महासंचालक जान्वीज शर्मा, भारतीय पुरात्व विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. डी.टी. लक्ष्मी, अधीक्षक शुभी मजुमदार, राज्य पुरातत्व संचनालय के संचालक सुजीतकुमार उगले उपस्थित थे.

 

Back to top button