अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों के संर्वांगीण विकास के लिए शिवाजी संस्था कटिबध्द

कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले ने कहा

मोर्शी / दि. 9– विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिवाजी शिक्षण संस्था हमेशा प्रयास करती है. विद्यार्थियों को शाला में उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी बनाने के लिए भी मदद की जाती है. ऐसा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले ने कहा. वे शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में 24 अप्रैल से 7 मई के दौरान आयोजित तहसीलस्तरीय ग्रीष्मकालीन कला, क्रीडा व बाल व्यक्तिमत्व विकास शिविर के समापन समारोह में अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, तहसीलदार विनोद वानखडे, शाला निरीक्षक नीलकंठ यावले, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उप मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक उध्दव गीद, अर्चना गुल्हाने उपस्थित थे. शिविर में उत्कृष्ट काम करनेवाले विद्यार्थियों तथा जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, तहसीलदार विनोद वानखडे, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर गणेश यादव ने विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शन में खेलोें का महत्व विशद किया और शासन की ओर से खिलाडियों को मिलनेवाली विविध सुविधाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन हर्षा पाटिल व प्रास्ताविक मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने किया तथा आभार उप मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने शिविर संयोजक विजय तारापुरे, अजय हिवसे, अतुल वैद्य , शिवशंकर बाजारे, सचिन चोपडे, अनिल जावले, मिलिंद बिजवे ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button