खानवटे गांव की शिवानी की ऊंची उडान
पुणे (दौंड)/दि.14- खानवटे गांव की शिवानी उमाकांत कोरे ने अपनी जिद्द व लगन के बल पर हम कुछ भी हासिल कर सकते है यह सिद्ध कर दिखाया है. महाराष्ट्र राज्य की ओर से ली गई वैद्यकीय (नीट) परीक्षा में शिवानी ने 720 में से 578 अंक प्राप्त कर तहसील में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. परिवार की दयनीय परिस्थिति के बावजूद उसने यह सफलता प्राप्त की है.
बचपन में ही पिता का साया सिर पर से उठने के बाद अपनी मेहनत व लगन से यह सफलता शिवानी ने अर्जित की. पहली से चौथी कक्षा तक उसकी पढाई जिला परिषद प्राथमिक शाला में हुई. पश्चात खानवटे ग्राम में ही स्व. बी.वी. राजे भोसले माध्यमिक विद्यालय में 10वीं तक पढाई पूर्ण की. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा लेकर उंची उडान ली जा सकती है यह इस छात्रा ने अपनी लगन से कर दिखाया है. वह आगे की शिक्षा एमबीबीएस डॉक्टर की पदवी के लिए करने वाली है, ऐसा उसने कहा. नीट में मिली सफलता पर शिवानी का ग्रामवासियों व्दारा सत्कार किया गया, ऐसी जानकारी विशाल भोसले, शरद ढवले, राहुल पाटफोडे, विलास जाधव ने दी है.