शिवराया की रणनीति को मानवता की महक : सीएम शिंदे
छत्रपति महाराज की कार्यकुशलता का किया वर्णन
पुणे/दि.19– छत्रपति शिवराय मां भवानी से मन्नत मांगने जितने धार्मिक थे, उतने ही वे व्यवहारी और विज्ञाननिष्ठ थे. उन्होंने आत्मीयता से अपनी प्रजा की देखभाल की. छत्रपति शिवराय ने भले ही तलवार हाथ में थामी, लेकिन कभी भी किसी भी निष्पाप का खून नहीं बहाया. इसिलिए छत्रपति शिवराया की रणनीति को रक्त की बू नहीं आती. मानवता की महक आती है, इन शब्दों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की कार्यकुशलता का सोमवार को वर्णन किया.
किला शिवनेरी पर हुए शिवजन्म समोराह में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री दिलीप वालसे पाटिल उपस्थित थे. कुछ दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के कूपवाडा जिले में भारत-पाक सीमा पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतला अनावरण कार्यक्रम का स्मरण करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ तलवार दिखाकर रोकने वाली प्रतिमा देखकर मेरे भीतर उर्जा का संचार हुआ है. शिवराया की इस प्रतिमा को देखकर पाकिस्तान की कभी भी भारत की तरफ टेढी नजर से देखने की हिम्मत नहीं होगी.