अंबानगरी में शिवसेना शिंदे गुट ने निकाली भव्य तिरंगा रैली
वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ गूंजा परिसर

* शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और पूर्व सैनिकों का किया गया सत्कार
अमरावती /दि.26– जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत ने भी जवाब में ’ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकियों को खत्म करने का प्रयास किया. इस हमले में केंद्र सरकार की भूमिका तथा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की वृत्ति का सम्मान करते हुए तथा भारतीय जवानों को सलाम करते हुए शिवसेना शिंदे गुट की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इसरैली में ’भारत माता की जय, वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया था.
स्थानीय राजकमल चौक से शनिवार को शिवसेना शिंदे गुट के महानगर संगठन द्वारा भव्य तिरंगा रैली के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं पूर्व सैनिक सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. शिवसेना शिंदे गुट के महानगरप्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में शहर के नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. सर्वप्रथम राजकमल चौक से भारत माता की जय, जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए पूरे परिसर में देशभक्ति की लहर दौड़ने लगी थी. हर कोई इस रैली की ओर आकर्षित हो रहा था. यह रैली राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक पहुंची. यहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को हार अर्पण कर अभिवादन किया गया. पश्चात रैली का इसी स्थान पर समापन किया गया. रैली में पहलगाम हमले में मारे गये भारतीय जवानों को तथा उनके बलिदान को याद करते हुए दो मिनट मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों में से 10 सैनिकों का महानगर प्रमुख संतोष बद्रे की ओर से शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत गाकर समापन हुआ. इस भव्य-दिव्य आयोजन में शहरवासियों की उत्साह के साथ उपस्थिति रही. जिसमें महिला, पुरुष व छात्रों का समावेश रहा. इसके अलावा रैली में शिवसेना शिंदे गुट के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, नेता नानकराम नेभनानी, युवासेना जिलाप्रमुख राम पाटिल, उपजिला प्रमुख सुनील केने, शहर शहर प्रमुख अजय महल्ले, क्रीड़ा सेल के समीर कोरपे, उपशहर प्रमुख नितेश शर्मा, शुभम साबले, युवासेना शहर प्रमुख सुरेश चव्हाण, पंकज मुले, वेदांत तालन, युवासेना महानगर प्रमुख रोहित धोटे, ऋषिराज काकडे, राजेश पाठक, मधुकर शिंदे, सैनिक सेल जिलाप्रमुख तोलाराम चदिकर बडनेरा शहर प्रमुख मुकेश उसरे, चेतन कट्यारमल, निखिल गाले, रुद्र पाटिल हर्णे, तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ, महिला संपर्क प्रमुख वर्षा भोयर, जिला प्रमुख रेखा खरोडे, युवतिया सेना जिला प्रमुख कोमल बद्रे, नगर प्रमुख वृंदा मुक्तेवार, श्वेता बारड, मेडिकल सेल की सोनाली देशमुख, माया देशमुख, शारदा पेंदाम, रश्मी तायडे, सारिका जयसवाल, संगीता मडावी, पिंटू अनासाने, सुमित जिरापुरे, पप्पू काम्बे, अखिल ठाकरे, सूरज बर्डे, गणेश भुजाड़े, गजानन कटरे सगने, देशमुख, प्रवीण कडू, गजानन मोरे, गजानन देवके, राजेश पाठक, शैलेश सूर्यवंशी, मनोज पांडे, गुड्डु कटलवार, मुकेश उसारे, राजेंद्र देवड़ा, अमर करोसिया, रुद्र तिवारी, मंगेश कालमेघ और उनकी टीम पवन पाटणकर, नीलेश कुकड़े, रितेश देशमुख, वैभव मांडने, अर्पित नवरंगे, स्वप्निल जीतकाटे, भूषण पाटणकर, स्वराज मानकर, नीलेश रिठे, गौरव नागपुरे, राजेश कुकड़े, संकेत जिपकाटे, स्वप्निल देशमुख, सौरभ देशमुख, प्रशांत कोटेकर, बब्लू ढेवाले, कैलाश मानकर, रवि दहापुते, आशीष कडू, मंगेश देशमुख सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. तिरंगा रैली का संचालन उपजिला प्रमुख सुनील केन ने किया तथा आभार युवा सेना जिला प्रमुख कोमल बदरे ने माना.