अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना शिंदे गुट की समीक्षा बैठक

विविध विषयों पर की गई चर्चा

दर्यापुर/ दि. 3– गोपाल पाटिल अरबट की शिवसेना शिंंदे गुट जिला प्रमुख पद पर पुन: नियुक्ति किए जाने के पश्चात उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में भेट व समीक्षा बैठक की शुरूआत कर दी है. उसी के अनुसार 2 मई को स्थानीय शासकी विश्रामगृह मेंं शिवसेना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया थाा. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सहसंपर्क प्रमुख रवि गणोरकर, शिवसेना नेता राजेन्द्र गायगोले गुरूजी उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने जल्लोष के साथ जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट का स्वागत कर सत्कार किया. उसके पश्चात जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कर उनके साथ संवाद साधा. शिवसेना प्रमुख तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार ऑनलाइन व आफलाइन शिवसेना सदस्य पंजीयन को लेकर चर्चा की गई तथा विधानसभा क्षेत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति, मनपा, नपा, जिप, पस व ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा सदस्य पंजीयन कर संगठन को मजबूत कर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का हाथ मजबूत करने का आवाहन किया. उपस्थित पदाधिकारी व शिव सैनिको ने सहसंपर्क प्रमुख रविन्द्र गणोरकर, राजेंद्र गायगोले ने मार्गदर्शन कर सभी से सक्रिय रूप से काम करने का आवाहन किया और जिला प्रमुख गोपाल अरबट को शुभकामनाएं दी.्
समीक्षा बैठक में तहसील प्रमुख महेन्द्र भांडे, सहसंपर्क प्रमुख रविन्द्र गणोरकर, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, राजेंद्र गायगोले, रवि पवार, गणेश गावंडे,अतुल सगणे, विलास साखरे, गोपाल कराल, सोपान वडतकर, नंदु निकोले, नागोराव केेने, मुकुंद नागे, अभिजीत प्रांजले, कुलदीप ढेपे, गौरव पाटिल, शरद अलोने, चेतन कावरे, गोपाल काठोले, दीपक कावनपुरे, नीलेश भदे, संजय रविन्द्र तुपसुंदर, जय मात्रे, राहुल सांगोले, शुभम बायस्कार, श्रीजीत सुरजुसे, गजु खेडकर, शेखर डहाके, सचिन कोरडे, विनय गावंडे, दीपक एकादशे, श्याम साखरे, नागेश कांबे, चेतन कावरे, शरद अरबट,धीरज निंभेकर, शांताराम तिजारे, नारायण गावंडे, कमलेश वानखडे, गोकुल चांदुरकर, शरद पोरे, गोपाल काठोले, हेमंत उमाले, राहुल भुंबर, प्रज्वल गभने, सागर गेठे सहित तहसील के सैकडों पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button