महाराष्ट्र

शिवसेना उबाठा ने नीतेश राणे को भेजा नोटिस

मुंबई /दि. 3– शिवसेना उबाठा नेता विनायक राऊत ने राज्य के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नीतेश राणे को उनके द्वारा किए गए कथित बयान के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. नीतेश राणे ने अपने बयान में कहा था कि, सरकारी धन केवल सत्तारुढ गठबंधन से जुडे लोगों को ही आवंटित किया जाएंगा. जिसमें अधिवक्ता असीम सरोद के माध्यम से भेजे गए कानूनी नोटिस में मंत्री राणे पर मंत्री के रुप में अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं करने और भेदभावपूर्ण बयान देने का आरोप लगाया है. नोटिस के अनुसार राणे ने सिंधुदुर्ग के कुडाल में भाजपा की सभा को संबोधित किया था. जिसके दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि, जिला योजना समिति के अंतर्गत आनेवाले धन सहित सरकारी धन ‘महायुति’ के पदाधिकारी और संस्थाओं को आवंटित किया जाएगा. राणे ने कहा था कि, जिन गांवों में विपक्षी महाविकास आघाडी के प्रतिनिधि है, वहां धन का आवंटन नहीं होगा.

 

 

Back to top button