अमरावतीमहाराष्ट्र

स्टेअरिंग जाम होने से पेड से टकराई शिवशाही

महिला वाहक घायल, चालक की सतर्कता से यात्रियों की जान बची

* धानोरा गुरव मार्ग की घटना
अमरावती/दि. 9– एसटी महामंडल की शिवशाही बस की अनेक दुर्घटनाएं होने लगी है. रविवार को नांदगांव खंडेश्वर मार्ग पर दौड रही शिवशाही का स्टेअरिंग अचानक जाम होने से बस पेड से जा टकराई. चालक की सतर्कता के चलते यात्रियों की जान बच गई. लेकिन महिला वाहन गंभीर रुप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक अमरावती से यवतमाल मार्ग पर धानोरा गुरव से नांदगांव खंडेश्वर की ओर अमरावती मध्यवर्ती बसस्थानक-1 से शिवशाही क्रमांक एमएच-28-ईएस-1629 गुजर रही थी. अचानक इस शिवशाही का स्टेअरिंग जाम हो रहा है, यह बात चालक मनोहर खासबागे के ध्यान में आते ही उन्होंने शिवशाही की स्पीड कम करने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते यह शिवशाही धानोरा गुरव से कुछ ही दूरी पर स्थित बबलू के पेड से जा टकराई. इस दुर्घटना में चालक मनोहर खासबागे को मामलू चोटे आई है. लेकिन इस शिवशाही में कार्यरत महिला कंडक्टर सी. एन. इंगोले को गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर चालक तथा कंडक्टर को पास के सरकारी अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल किया. वहीं यात्रियों को भी अन्य एसटी बस में बिठाकर यवतमाल के लिए रवाना किया गया.
उल्लेखनीय है कि, यह घटना धानोरा गुरव मार्ग पर रविवार की सुबह 8.30 बजे के करीब घटित हुई. इस घटना में चालक मनोहर खासबागे की समय सूचकता के चलते बडा हादसा होने से टल गया. इस घटना में शिवशाही के सामने का हिस्सा काफी हद तक क्षतिग्रस्त हुआ है. एसटी महामंडल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button