हडताली रापनि कर्मियों के लिए लगा झटका
कोर्ट ने निष्कासन की कार्रवाई को स्टे देने से किा इन्कार
मुंबई/दि.24- विलीनीकरण की मांग को लेकर हडताल कर रहे रापनि कर्मचारियों को कामगार न्यायालय ने काफी बडा झटका दिया है और रापनि की ओर से शुरू की गई निष्कासन की कार्रवाइ को स्थगिती देने से इन्कार कर दिया है. जिससे रापनि कर्मचारियों की समस्याएं और अधिक बढ गई है
बता दें कि, विगत करीब दो माह से कई रापनि कर्मचारी काम पर हाजीर नहीं हुए है. ऐसे में अब परिवहन विभाग द्वारा हडताल पर अडे रापनि कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की गई है. जिसके तहत अब तक करीब 10 हजार से अधिक रापनि कर्मियों को निलंबीत किया जा चुका है. वहीं करीब ढाई हजार रापनि कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. साथ ही कई हडताली कर्मचारियों को निष्कासन की नोटीस जारी की गई है. ऐसे में निष्कासन की कार्रवाई के खिलाफ
रापनि कर्मियों ने कामगार न्यायालय में शिकायत दाखिल की गई थी. जिस पर सुनवाई पश्चात रापनि कर्मचारियों को किसी भी तरह की राहत देने तथा रापनि की ओर से की जा रही कार्रवाई को स्थगिती देने से अदालत ने इन्कार कर दिया. अदालत के इस फैसले पश्चात रापनि द्वारा 9 कर्मचारियों को तत्काल ही सेवा से निष्कासित भी कर दिया गया. इसे विगत लंबे समय से हडताल कर रहे रापनि कर्मचारियों के लिए एक बडा झटका माना जा रहा है.