महाराष्ट्र
सहानुभूती के लिए खुद के घर पर गोलीबारी

जलगांव /दि. 7– जलगांव शहर निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय के रुप में विधानसभा चुनाव लडनेवाले उम्मीदवार के घर पर गोलीबारी की घटना मेहरुन परिसर में 18 नवंबर को सुबह घटित हुई थी. इस मामले की जांच में उम्मीदवार ने ही बेटे और उसके दोस्तों की सहायता से सहानुभूती मिलने के लिए खुद के घर पर गोलीबारी की रहने की बात प्रकाश में आई है. इस प्रकरण में उम्मीदवार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
जलगांव शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मेहरुन परिसर के शेरा चौक में रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक अहमद हुसैन शेख ने निर्दलीय के रुप में चुनाव लडा था. चुनाव के दौरान 18 नवंबर को तडके 4 बजे शेख परिवार गहरी नींद में था तब दुपहिया पर आए संदिग्धो ने घर पर दो गोलियां चलाई थी.