रेलवे स्टेशन के बाहर मास्क बेच रहे थे दुकानदार, RPSF जवानों ने की मारपीट और बदसलूकी
दिया कोरोना फैलने का हवाला
मुंबई/दि. 14 – कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में इन दिनों सख्त लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) चल रहा है. लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच मास्क बेचने वाले लोगों के साथ RPSF जवानों ने मारपीट की. यह घटना मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर की है. यहां पर कुछ दुकानदार स्टॉल लगाकर मास्क बेच रहे थे. इसी दौरान जवानों ने उनके स्टॉल को पलट दिया. इसके साथ ही उनके साथ मारपीट भी की. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि RPSF जवान स्टॉल पलटने के साथ ही लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. दुकानदारों का कॉलर पकड़कर जवान उन्हें अपने साथ लेकर जा रहे हैं.
वहीं RPS जवानों का आरोप है कि दुकानदार अवैध तरीके से मास्क बेच रहे थे. उनका कहना है कि इस वजह से वहां काफी भीड़ जमा होगी इसीलिए वे इनको यहां से हटा रहे थे. जवानों ने अपनी सफाई में कहा कि भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा है. हालांकि दुकानों के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तादाद में सामने आ रहे हैं. लेकिन हालात अभी भी संतोषजनक नहीं हैं. पिछले चौबीस घंटों में 40,956 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 793 लोगों की जान चली गई. बड़ी तादाद में मरीजों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है. हर दिन होने वाली मौतों पर अब भी लगाम नहीं लग रही है. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण की वजह से 77191 लोगों की जान जा चुकी है.