राज्य के 21 जिलों में दूकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी
नागपुर सहित विदर्भ के 9 जिलों में शिथिल हुआ लॉकडाउन
मुंबई/दि.1 – कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव राज्य में तेजी से कम हो रहा है. जिन जिलों में कोरोना बाधितों की संख्या दस फीसदी से भी कम है ऐसे 21 जिलों सहित पुणे शहर में लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है. जिसमें जीवनावश्यक वस्तुओं की सभी दूकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे खुली रखे जाने की अनुमति राज्य सरकार द्बारा दे दी गई है.
आगामी खरीफ के मौसम को देखते हुए कृषि विषयक सामग्री की दूकानें शाम 5 बजे तक शुरु रहेगी. उसी प्रकार बारिश से संबंधित साहित्य की बिक्री करने वाली दूकानों को भी अनुमति दे दि गई है. इस संदर्भ में सोमवार को सूचना दी गई. जिसमें राज्य के 21 जिलों में मॉल को छोडकर आवश्यक व अत्यावश्यक सेवा की दूकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी. होटल रेस्टारेंट भी घर पहुंच सेवा के लिए शुरु रहेंगे. पुणे शहर में भी सभी दूकानें दोपहर 2 बजे तक शुरु रहेगी.
दोपहर 2 बजे के पश्चात शहर में पूर्णत: संचारबंदी रहेगी. नासिक में सलून, सराफा दूकानें, कृषि विषयक दूकानें, दूघ बिक्री, शासकीय कार्यालय, सब्जी बिक्री, राशन दूकानें, बैंक, डाकघर, मुद्रांक कार्यालय कुछ निबर्ंधों के तहत शुरु रहेंगे. ठाणे जिले में दूकान व उद्योग दोपहर 2 बजे तक शुरु रखने की अनुमति दी गई है. पालघर जिले के पालघर वसई ग्रामीण, डहाणू, मोहाडा यहां अत्यावश्यक सेवा के अतिरिक्त स्टेशनरी, सलून, इलेक्ट्रानिक्स दूकानें, फोटो स्टूडियों आदि दूकानों को कुछ नियमों व शर्तो के तहत अनुमति दी गई है. यहां भी कृषि से संबंधित दूकाने शाम 5 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए जाने पर किसानों ने राहत महसूस की है.