श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन
बार-बार बत्ती गुल होने की समस्या बनी सिरदर्द

अमरावती/दि.21-बिजली की समस्या से त्रस्त नागरिकों ने श्रीकृष्ण भक्त मंडल के माध्यम से बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में परिसर के नागरिकों की समस्या का निवारण करने की मांग महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल राजापेठ शाखा के सहायक अभियंता सूर्यवंशी से की गई. शहर के दीप नगर नंबर 2, पूजा कॉलनी, श्रीकृष्ण कॉलनी, सुभाष कॉलनी, जलाराम नगर कालोनी परिसर आदि क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी शुरु है. आंधी तूफान, या बारिश होने पर बत्ती गुल होना आम बात हो गई है. जिसके कारण नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा हे. नागरिकों की परेशानी देखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्ए निवारण करने के लिए श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा सहायक अभियंता सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया. ज्ञापन देते समय श्रीकृष्ण भक्त मंडल के पदाधिकारी प्रकाश लकडे, विजय अनासने, सतीश ढेपे, प्रा. विनायक बोदडे उपस्थित थे.