महाराष्ट्र

बांसी में भगवान के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ श्री राम कथा महोत्सव

श्रृद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, पूर्णाहुति के अवसर पर बंद रहा बांसी कस्बा

कोटा /दि. १८- भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ बांसी में चल रहे पांच दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव की सोमवार को पूर्णाहुति हुई. सोमवार को राम कथा महोत्सव के समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर आसपास के १०० गांवों के करीब २० हजार श्रृद्धालु राम कथा महोत्सव के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल हुए. दूरदराज के क्षेत्रों सहित महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन आयोजन में शामिल होने बांसी पहुंचे राम कथा महोत्सव के प्रति ग्रामीणों के समर्पण का अंदाजा इस बात में लगाया जा सकता है कि पूर्णाहूति के अवसर पर सोमवार संपूर्ण बांसी करवा बंद रहा और सभी ग्रामीणों ने आयोजन में बढ़-चढकर भागीदारी निर्भा. यहां भक्तिधाम परिसर में चल रही रामकथा में सोमवार को कथावाचक साध्वी अल्का श्रीजी ने राम रावण युद्ध से लेकर भगवान श्री राम के अयोध्या के अयोध्या लौटने के पश्चात राज्याभिषेक के प्रसंगो का वर्णन किया. कथा के बीच-बीच में साध्वी अल्का श्रीजी ने भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर कर दिया. सोमवार को पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, नैनवां प्रधान पदम नागर, पूर्व प्रधान संपत जन, सुरेन्द्र गोयल, अखिलेश जैन आदि अतिथियों ने रामकथा में शामिल होकर साध्वी अल्का श्रीजी के मुखारविंद से हो रही राम कथा का रसपान किया. इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अतिथियों का सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा की अगुवाई में स्थानीय
ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया. कार्यक्रम में रूपवास से आये संत बाल कृष्णदास ने भी भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस नेता बच्छराज गुर्जर, पूर्व सरपंच राजाराम खटाना, भारत गौतम, सत्यनारायण सैनी, भगवती प्रसाद शर्मा, राजेंद्र साहू, कमल स्वामी, अशोक कुशवाह, डॉ. राजेन्द्र साहू, श्रवण सूह माँ प्रभु लाल गुर्जर, अरुण कुमार जैन, सुरेश बरनेला, किशन भाटी, बृजमोहन साहू, श्रवण साहू, महावीर साहू, महावीर जोशी, हेमराज सुमन सहित आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे.
इन भामाशाहों ने किया सहयोग
बांसी में आयोजित हुए पांच दिवसीय विशाल श्री राम कथा महोत्सव में मुख्य रूप से बृजमोहन साहू, भारत गौतम, कमल स्वामी, रामलाल कुशवाह, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज गुर्जर, सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, पवन पुत्र फिलिंग स्टेशन, महावीर साहू, भाजपा नेता ओम धगाल बूंदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष पुखराज ओसवाल नैनवां, भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा, एईएन राजाराम मीणा, रामेश्वर गुर्जर गौतम प्रसाद वैध, सहकारी समिति अध्यक्ष अशोक कुशवाह, कैलाश चंद्र लाड़, ब्रह्मानंद शर्मा, अशोक लाड़, चेतन शर्मा, डॉ. भवानीलाल सैनी, सुरेश सैनी, महावीर जोशी, रमेश किराड़, राजेन्द्र जैन नगर वाले, बाबुलाल मीणा डोडी, मोहन लाल सैनी, राजेंद्र साहू, श्रवण साहू, मां भारती बाल विद्या मंदिर, रामकिशन भाटी, रोडू लाल गुर्जर, महावीर जैन, हेमराज सुमन, महावीर शर्मा, सोहनलाल शर्मा, राजाराम खटाना आदि भामाशाहों ने सहयोग प्रदान किया. इन सभी को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
२५ लाख रु. देने की घोषणा
नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बांसी ग्राम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए २५ लाख रुपए देने की घोषणा की. प्रधान पदम नागर की घोषणा से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई.

Back to top button