महाराष्ट्र

पूर्व सांसद रामदास तडस से श्रीराम मंदिर कमेटी ने मांगी माफी

मामला गर्भगृह में प्रवेश नहीं देने का

वर्धा/ दि. 9– रामनवमी के अवसर पर जिले के पूर्व सांसद रामदास तडस को देवली स्थित श्रीराम मंदिर में मंदिर के पुजारी द्बारा गर्भगृह में प्रवेश देने से मना कर दिया था. इस मामले में राजनीतिक स्तर पर तीव्र प्रतिक्रिया दी गई. जिसमें पुजारी और श्रीराम मंदिर कमेटी ने पूर्व सांसद रामदास तडस से माफी मांगी.
उल्लेखनीय है कि रामनवमी के अवसर पर पूर्व सांसद रामदास तडस रामलला के दर्शन करने के लिए देवली स्थित राम मंदिर में पहुंचे. पूर्व सांसद तडस को जनेउ न पहनने के कारण गर्भगृह में मंदिर के पुजारी ने जाने से मना किया था. महाराष्ट्र में मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान राम के दर्शन करने से मना कर दिए. जाने के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही थी. सोमवार 7 अप्रैल को पुजारी और श्रीराम मंदिर समिति ने पूर्व सांसद रामदास तडस से मुलाकात कर माफी मांगी. इस पर पूर्व सांसद तडस ने कहा कि मुझे गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया. लेकिन मैंने भगवान राम और माता जानकी के बाहर से दर्शन किए. मेरे मन में कोई कडवाहट नहीं है. लेकिन किसी भी मंदिर में इस तरह भेदभाव किया जाना ठीक नहीं है.

Back to top button