श्री साईबाबा विद्यालय ने एसएससी परीक्षा में मारी बाजी

शत-प्रतिशत रहा परीक्षा फल

अमरावती/दि.13-श्री आयुर्वेद एवं शिक्षण विकास मंडल अमरावती द्वारा संचालित श्री साईबाबा विद्यालय साईनगर ने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा घोषित एसएससी परीक्षा-2025 में शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय का परीक्षा शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 110 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से 35 छात्रों ने प्राविण्य श्रेणी, तिाा 47 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर शानदार सफलता अर्जित की है. विद्यालय से दो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रेणुका वाकडे 93.20 और कैवल्य तितरे ने 93.20 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान, तन्मय टाके ने 93 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और गौरी मानके एवं आराधना नवले ने 92.60 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश श्यामसुंदर टावरी व सभी शिक्षकों ने छात्रों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया. कक्षा दसवीं के छात्रों की विशेष पूरक परीक्षा, शनिवारीय परीक्षा, टेस्ट सीरीज लेने से छात्रों ने यह सफलता हासिल की है, ऐसा मुख्याध्यापक ने बताया. शाला समिति के अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, सचिव राजेश हेडा तथा समस्त कार्यकारिणी व पदाधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सभी सफलता प्राप्त छात्रों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button