अमरावतीमहाराष्ट्र
आज से श्रीमद भागवत महापुराण कथा
दर्यापुर/दि.25-तहसील के श्रीहरी महाराज गावंडे के माध्यम से हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी महान तपस्वी संत सद्गुरु धुनीवाले महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव के मौके पर श्रीमद भागवत महापुराण तथा ज्ञान सप्ताह 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित किया है. भागवत कथा वाचक हभप गुरुवर्य गिरी महाराज होंगे. इस दौरान विठू महाराज गावंडे, सागर महाराज इंगले, विशाल महाराज लसूणपुरे, विवेक महाराज पाचोले, ज्ञानेश्वर महाराज पाचोले, विठ्ठल महाराज पांडे, अरुण महाराज की उपस्थिति रहेंगी. सप्ताह दौरान रोजाना सुबह काकडा, हरिपाठ का आयोजन किया है. यह भागवत सप्ताह 1 जनवरी तक चलेगा. इस दिन दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.