अमरावतीमहाराष्ट्र

सिध्दांत खडसे राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट टीम में

संभाग से चयनीत हुए एक मात्र खिलाडी

अमरावती/दि. 30– राष्ट्रीय स्तर के 19 वर्ष से कम आयु की शालेय क्रिकेट स्पर्धा के लिए अमरावती के सिध्दांत संजय खडसे का चयन हुआ है. अमरावती विभाग से चयनीत हुआ वह एकमात्र खिलाडी है.
सिध्दांत खडसे यह श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में कक्षा 12 विज्ञान शाखा का छात्र है. उसके पिता डॉ. संजय खडसे श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के पंचवटी के अध्यापक महाविद्यालय के प्रोफेसर के रुप में कार्यरत है. वर्धा जिले के हिंगणघाट में हाल ही में हुई. राज्यस्तरीय क्रिकेट चयन प्रक्रिया में सिध्दांत खडसे यह अमरावती विभाग से सहभागी हुआ था. इस चयन प्रक्रिया में सिध्दांत सहित यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती जिले से पांच विद्यार्थी शामिल हुए थे. सिध्दांत व्दारा अच्छे खेल का प्रदर्शन किए जाने से अमरावती विभाग से उसका चयन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शालेय क्रिकेट स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र की टीम में सिध्दांत खडसे का इस अवसर पर चयन किया गया.
सिध्दांत खडसे यह अमरावती के ज्ञानमाता स्कूल में पांचवी कक्षा से क्रीडा शिक्षक ललित ढोके के मार्गदर्शन में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा है. वह अनेक स्पर्धा में शामिल हुआ है. शालेय स्तर से लेकर जिला व विभागीय स्तर पर भी सिध्दांत ने क्रिकेट में अपनी छाप छोडी है. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के व्यक्तिगत पुरस्कार भी उसने प्राप्त किए है. सिध्दांत खडसे पिछले दो साल से श्री क्रिकेट अकादमी वलगांव रोड अमरावती में संकेत निंभोरकर के मार्गदर्शन में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा है. सिध्दांत खडसे व्दारा 17 वर्ष की आयु में प्राप्त की सफलता पर उसका सभी ने अभिनंदन किया है. सिध्दांत के पिता डॉ. संजय खडसे यह डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन कॉ. बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष है. वे संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने साहित्य क्षेत्र में भी लेखन किया है. दिवंगत साहित्यकार उध्दव शेलके के जीवन पर उन्होंने बायोग्राफी लिखी है.

महाविद्यालय में सत्कार
सिध्दांत खडसे की नियुक्ति के कारण उसका हाल ही में श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जी.वी. कोरपे, क्रीडा शिक्षक प्रा. विश्वास जाधव, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रमुख प्रा. शैलेन्द्र दांडगे, प्रा. रणजीत हुतके, प्रा. निशिकांत निस्ताने, शारीरिक शिक्षण संंचालक डॉ. रुपाली इंगोले, प्रा. डॉ. अविनाश झुमले आदि ने सत्कार किया.

बडा भाई एमबीए स्पोर्ट का विद्यार्थी
सिध्दांत खडसे की तरह उसका बडा भाई अनिरुध्द खडसे भी खिलाडी है. उसने भी खेल में नाम रोशन किया है. अनिरुध्द फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लाट्रोब विद्यापीठ में एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट कर रहा है.

सिध्दांत की सफलता से खुशी- डॉ. संजय खडसे
सिध्दांत ने क्रिकेट में नाम रोशन किया है. शुरूआत से उसकी क्रिकेट में रूची थी. इस रुची को देखते हुए हमने उसे प्रोत्साहन देने का काम किया है. सिध्दांत अच्छा गेंदबाज और बल्लेबाज है. वह मैदान पर क्षेत्र रक्षण में भी अच्छा प्रदर्शन करता है. भविष्य में भी वह अच्छा काम करेंगा. ऐसा विश्वास है. उसकी सफलता के कारण खुशी हुई, ऐसा उसके पिता डॉ. संजय खडसे व मां अनिता खडसे ने कहा है.

Back to top button