सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए 16 दिसंबर तक रहेगा बंद
भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था
मुंबई/दि.12-मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना हजारों भक्त आते है. गणराया के दर्शन करने मुंबई हीं नहीं तो समुचे देश से भक्तों की भीड उमडती है. लेकिन यह मंदिर 11 से 16 दिसंबर तक बंद रहेगा. माघी गणोशोत्सव की तैयारी के लिए मंदिर कुछ दिनों तक रखा जा रहा है. सिद्धिविनायक बप्पा की मूर्ति को सिंदूर लेपन किया जाएगा. इसलिए मूल सिद्धिविनायक बप्पा की मूर्ति के दर्शन भक्तों को नहीं हो पाएंगे. परंतु मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. मंदिर प्रशासन द्वारा मूल मूर्ति के सामने प्रतिकृति तैयार की गई है. उस प्रतिकृति के दर्शन भक्त ले सके, ऐसी व्यवस्था की गई है. 17 दिसंबर के बाद हीं भक्तगण मंदिर में प्रवेश कर सकते है. माघी गणेशोत्सव 1 फरवरी 2025 को आयोजित किया है. इसकी तैयारियां मंदिर प्रशासन द्वारा की जा रही है.
बतादें कि, सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रहती है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व सिद्धिविनायक मंदिर जाकर दर्शन किए थे.