महाराष्ट्र

सांसद उदयन राजे के जलमंदिर से चांदी की बंदूक चोरी

शहापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, बंदूक जप्त

सातारा./दि. ११ – राज्य सभा सदस्य उदयन राजे भोसले (Udayan Raje Bhosle) के सातारा स्थित जलमंदिर निवास स्थान में शोभा के लिए बनाई गई चांदी की बंदूक चोरी करने वाले एक आरोपी को शहापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से वह बंदूक भी बरामद कर ली है. उस बंदूक की कीमत १.४ लाख रुपए बताई गई है. उदयन राजे व्दारा शिकायत देने के बाद राज्यभर में खलबली मच गई. दिपक पोपट सुतार (माचीपेठ, सातारा) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. उदयन राजे के सातारा स्थित जलमंदिर निवास स्थान के महल के प्रवेश व्दार पर चांदी की शोभा की बंदूक थी. वह बंदूक किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली, यह बात समझ में आने पर खूद उदयन राजे ने शहापुर पुलिस थाने में सोमवार के दिन चोरी की शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया और तहकीकात शुरु की. उदयन राजे के निवास स्थान से चोरी की गई चांदी की बंदूक को वह चोर शहर के एक सराफा व्यापारी के पास बेचने के लिए जा रहा, ऐसी जानकारी शहापुर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल वायकर को मिली. इसके अनुसार पुलिस की टीम सादी पोषाख में सराफा पेढी के बाहर तैनात किये गए. उसी समय वह चोर सराफा पेढी में पहुंचा और सराफा व्यापारी को बंदूक बेचने के बारे में पूछताछ करने लगा. इसी समय पुलिस ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसने जलमंदिर निवास स्थान से बंदूक चोरी करने की बात कबुल कर ली.

Related Articles

Back to top button