भंडारा/दि.12– भंडारा जिले के मोहाडी तहसील खडकी ग्राम में भाऊबीज निमित्त आए बहन-भाई की खेत के गड्ढे में पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार 11 नवंबर को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक खडकी ग्राम में 10 नवंबर को कार्यक्रम था. इस निमित्त गोंदिया जिले के बोंडगांव निवासी राजेंद्र वाढवे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आए थे. खडकी ग्राम में भाऊबीज का कार्यक्रम होने के बाद 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजे के दौरान वाढवे की बेटी दिव्या (14) और बेटा प्रेम वाढवे (9), प्रिन्स योगेश्वर वरखडे (13) यह भेड चराने के लिए खेत में गए. खडकी ग्राम के ईश्वर ठवकर के खेत में बडा गड्ढा है. उस गड्ढे में भरपूर पानी है. प्रेम पहले पानी में उतरा. उसे डूबते देख बहन दिव्या उसे बचाने के लिए गई. लेकिन वह भी पानी में डूब गई. तब उनके साथ रहे प्रिन्स वरखडे ने तत्काल गांव में पहुंचकर इसकी जानकारी दी. ग्रामवासियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पानी में डूबे भाई-बहन को खोजना शुरु किया. उन्होंने दिव्या और प्रेम को बाहर निकाला. दिव्या को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र करडी में लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इसी तरह प्रेम को भंडारा में शासकीय अस्पताल ले जाया गया. उसे भी मृत घोषित किया गया.