महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल बैंक घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठित

242 करोड रुपए की अनियमितता

* 206 आरोपियों पर मामले दर्ज
यवतमाल/दि. 23– स्थानीय बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक के बहुचर्चित 242 करोड रुपए के घोटाला प्रकरण की जांच के लिए दारव्हा उपविभागीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत चिलुमुला के नेतृत्व में विशेष जांच समिति गठित की गई है. बैंक के 32 हजार सभासद और निवेशको के पैसे डूब गए. संचालक मंडल, सीईओ, सीए, वैलूअर सहित 142 कर्जदारों ने मिलीभगत कर निवेशको को 242 करोड रुपए का चुना लगाया, ऐसा आरोप विशेष ऑडीट रिपोर्ट में किया गया है.
आम नागरिकों के बैंक में जमा पैसे हडप करने में अनेक प्रतिष्ठितों का समावेश है. इस मामले की जांच करते समय राजनीतिक दबाव निर्माण हो सकता है. इसके पूर्व भी राजनीतिक दबाव में ही इसमें के आरोपियों को पुलिस ने अभय दिया था. गरीब, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बैंक में जमा पैसे सोची-समझी साजिश कर हडपी गई. इन सभी पर कडी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कर सभी को पैसे मिलने की अपेक्षा है. राजनीतिक सहयोग रहनेवाले बैंक के जालसाजो को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगी क्या? ऐसा सवाल भी आम नागरिकों द्वारा व्यक्त किया जा रहा है. आर्थिक अपराध शाखा के पास विशेष ऑडीट की एक हजार से अधिक पन्नो की रिपोर्ट है. इसमें 142 कर्जदारों सहित तत्कालीन संचालक, बैंक अधिकारी सहित 206 लोगों पर आरोप किए गए है. यह रिपोर्ट सुस्पष्ट है. इस आधार पर पुलिस जांच की जाएगी, ऐसा कहा जाता है. इस प्रकरण में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस ओर जिले का ध्यान केंद्रीत है.

Related Articles

Back to top button