अमरावतीमहाराष्ट्र

एमएसपी के संदर्भ में अब तक छह बैठक, सीएसपी को अधिक स्वतंत्रता प्रदान करने की सिफारिश

सांसद बलवंत वानखडे को कृषि मंत्रालय का जवाब

अमरावती /दि. 11– हर साल कृषि लागत और मूल्य आयोग सीएसीपी की सिफारिश के अनुसार संपूर्ण देशभर में 22 कृषि फसलो को न्यूनतम कींमत एमएसपी यानी गारंटी मूल्य निश्चित करना साल 2018-19 के बजट में एमएसपी को उत्पादन की लागत मूल्य डेढ़ गुना निर्धारित किया गया था. उसके अनुसार 2018-19 में कारर्दवाई की गई. एमएसपी को अधिक प्रभावू और पारदर्शक बनाने के लिए 12 जुलाई 2022 को एक समिति का गठन किया गया था. समिति ने सीएसपी यानी कृषि लागत और मूल्य आयोग को अधिक स्वतंत्रता दिए जाने की सूचनौ दी थी. इस दौरान समिति की अब तक छह बैठक हुई. वहीं उपसमिति की 39 बैठक एमएसपी के संदर्भ में हुई, ऐसा जवाब जिले के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा सदन में पूछे गए सवाल को लेकर केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने दिया.

Back to top button