महाराष्ट्र

33 करोड़ पौधारोपण अभियान की जांच करेगी सोलह सदस्यीय समिति

मुंबई/11 मार्च – फडणवीस सरकार के 33 करोड़ पौधारोपण अभियान के कथित घोटाले की जांच के लिये वन राज्यमंत्री दत्तात्रय भरणे ने अगुआई में 16 सदस्यीय सर्वदलीय समिति गठित की गई है. समिति से चार माह में रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया है. कांग्रेस के नाना पटोले ने कुछ दिनों पहले प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि कई जगह पौधे लगाये ही नहीं गए हैं. इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जांच के लिये 31 मार्च से पहले समिति बनाने का ऐलान किया था. इसके पहले चार महीने और फिर जरुरत पड़ने पर दो महीने का और समय देदने का ऐलान किया था. सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि इस अभियान में 28 करोड़ 27 लाख पेड़ लगाने के लिये 2429.78 करोड़ रुपए की निधि खर्च हुई थी. भरणे ने बुधवार को विधानसभा में समिति गठित करने से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया. जिस पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने विधानसभा के सामने मंजूरी के लिये रखा. बाद में इसे ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया.

समिति में इन विधायकों को किया शामिल

इस समिति में कांग्रेस के नाना पटोले, शिवसेना के सुनील प्रभु, उदय सिंह राजपूत,बालाजी किणीकर,राकांपा के अशोक पवार, माणिकराव कोकाटे,सुनील भुसांरा,शेखर निकम, सुभाष धोटे, कांग्रेस से अमित झनक, संग्राम थोपटे,भाजपा आशीष शेलार, नितेश राणे,अतुल भातखलकर,समीर कुणवाकर, नरेन्द्र भोडेकर को शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button