सहकारी संस्थाओं की चौथे से छठवें चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरु
31 मार्च 2021 तक अवधि खत्म होने वाली संस्था; 17 हजार 194 संस्थाओं का समावेश
पुणे/दि.1– राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने दिसंबर 2020 में अवधि खत्म होने वाली सहकारी संस्थाओं के चुनाव के चौथे, पांचवें, छठवें चरण के एवं 2021 के 31 मार्च 2021 तक अवधि खत्म होने वाली कुल 17 हजार 194 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार 1 अप्रैल से हुई है.
सरकार ने कोविड-19 विषाणु की पार्श्वभूमि पर राज्य की सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया समय-समय पर आदेश पारित कर आगे की थी. लेकिन सद्यस्थिति में चुनाव स्थगित करने का कालावधि 31 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया है.
राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने 31 दिसंबर 2020 आखिर में चुनाव के लिए पात्र 45 हजार 409 सहकारी संस्थाओं का 6 चरणों में समावेश वाले जिला चुनाव का लेखाजोखा तैयार किया है. वहीं ई-1 सन 2021 व ई-1 सन 2022 में 19 हजार 755 एवं 13 हजार 32 सहकारी संस्था चुनाव के लिए पात्र है.
प्राधिकरण ने जिला चुनाव लेखाजोखा के पहले व दूसरे चरण के 3 हजार 905 व 13 हजार 98 ऐसे कुल 17 हजार 3 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु की है. वहीं तीसरे चरण के अन्य 9 हजार 99 व उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 31 मार्च 2022 तक चुनाव के लिए पात्र 15 हजार 320 प्राथमिक कृषि सहकारी पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्था ऐसी कुल 24 हजार 419 सहकरी संस्थाओं की चुनाव प्रकिक्रया शुरु किये जाने के साथ ही कुल 41 हजार 422 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है.
पहले, दूसरे व तीसरेर चरण के 3 हजार 767, 6 हजार 391 व 12 हजार 898 ऐसे कुल 23 हजार 56 सहकरी संस्थाओं के मतदाता सूची घोषित की गई है. शेष जिन सहकारी संस्थाओं की प्रारुप मतदाता सूची प्राप्त हुई है, ऐसी सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया तत्काल प्रभावी रुप से पूर्ण करने बाबत संबंधित जिला, तहसील, प्रभाग सहकारी चुनाव अधिकारियों को सूचना दी गई है. वहीं जिन सहकारी संस्थाओं का प्रारुप मतदाता सूची प्राप्त नहीं हुई, ऐसी सहकारी संस्थाओं पर प्रशासकीय कार्यवाही करने बाबत संस्था के निबंधकों को आदेश दिए गए हैं.
चौथे, पांचवे, छठवें चरण के व ई-1 सन 2021 के 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 इस कालावधि के क्रमशः 4 हजार 571, 3 हजार 376, 4 हजार 834 और 4 हजार 413 ऐसे कुल 17 हजार 194 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से शुरु करने का निश्चित किया गया है. जिसके अनुसार अ वर्ग के 89 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही प्रमुख रुप से 30 सहकारी शक्कर कारखाने व 45 सूतगिरणियों की चुनाव प्रक्रिया शुरु की गई है.
राज्य में 31 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक कार्यरत है. इनमें से 21 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों की चुनाव प्रक्रिया प्राधिकरण ने पूर्ण की है. शासन ने आर्थिक स्थिति का विचार करते हुए नशिक, सोलापुर, नागपुर व बुलढाणा इन चार जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों की चुनाव प्रक्रिया उन चरणों पर आगे की है. वहीं रायगड व जालना जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक सन 2022 इस ई-1 वर्ष में चुनाव के लिए पात्र होकर प्राधिकरण ने अब तक बैंक की चुनाव प्रक्रिया शुरु नहीं की. गोंदिया, भंडारा व चंद्रपुर इन 3 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों के चुनाव की बात उच्च न्यायालय मुंबई में न्यायप्रविष्ट है. वर्धा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव के संदर्भ में उच्च न्यायालय ने स्थगिती आदेश पारित किया है.
कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु
उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ ने 18 नवंबर 2021 को आदेश पारित कर राज्य के चुनाव के लिए पात्र सभी कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रथमतः तुरंत अवधि में पूर्ण की जाये व उसके बाद ही कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव लिये जाये, ऐसा आदेश दिया है. जिसके चलते पहले, दूसरे व तीसरे चरण के क्रमशः 652, 1611 व 15320 ऐसे कुल 17583 कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई है. इनमें से क्रमशः 652, 972 व 11747 ऐसे कुल 13 हजार 371 कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं की प्रारुप मतदाता सूची घोषित हुई है. शेष कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से पूणर्ओकरने बाबत संबंधित जिला सहकारी चुनाव अधिकारियों को सूचना दी गई है. वहीं प्रारुप मतदाता सूची प्राप्त न होने वाली संस्थाओं पर प्रशासकीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं. कृषि पतसंस्था व बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं के चुनाव पूर्ण होने के बाद आगामी समय में 281 कृषि उपज बाजार समितियों के चुनाव पूर्ण किये जाएंगे.
इन संस्थाओं के चुनाव लेने के लिए बड़े पैमाने पर मनुष्य बल आवश्यक होने के कारण शासन के अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की भी नियुक्ति करने के निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय ने दिए हैं. यह जानकारी राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के सचिव यशवंत गिरी ने दी.